फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत एवं बेलई गांव के महादलित टोला में शनिवार को कांग्रेस ने पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं और सरकारी योजनाओं के मिल रहे लाभ की जमीनी हकीकत की जानकारी ली।कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद के नेतृत्व और प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव की अध्यक्षता में हुए बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया गया।
ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का सतत लाभ नहीं मिलने की शिकायत कांग्रेसियों से की एवं ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों से बिचौलियों के द्वारा सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी को लेकर भी शिकायत की।बैठक के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आवास पर पार्टी का ध्वज लगाया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शाद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव,कांग्रेस नेता अम्बरीश राहुल,दिलीप पासवान,अमन राजा,कंचन विश्वास,उत्कर्ष मिश्रा,सन्नी कुमार,सुरेश झा,किरण मंडल,बरकत अली,प्रकाश मंडल,मो.असलम,मो.युनुस सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।