प्रयागराज, 31 मई (हि.स.)। सरायममरेज थाना क्षेत्र के सोरो में स्थित करण्टे तिराहे के समीप शनिवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह पैसे का लेनदेन सामने आया है। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर निवासी शुभम तिवारी का शव शनिवार दोपहर बाद सरायममरेज थाना क्षेत्र के सोरो के करण्टे तिराहे के पास पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों से हुई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि शुभम तिवारी का जौनपुर के ही रहने वाले दो लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद है। परिवार ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।