Mon, Jul 7, 2025
29.4 C
Gurgaon

बलरामपुर पालिकाध्यक्ष की पहलः गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51 सौ रुपये की आर्थिक मदद

बलरामपुर, 2 जून (हि.स.)। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को उनके बेटी की शादी के लिए 5100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक करीब 31 जरूरतमंद परिवार के बेटियों की सहायता की जा चुकी है। शहरवासी नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के इस संवेदनशील पहल की प्रशंसा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय हैं कि नगर पंचायत से उन्नयन के बाद नगर पालिका बने रामानुजगंज में अध्यक्ष एवं पार्षदों का चुनाव हुआ। पिछले दो बार से नगर पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाल रहे रमन अग्रवाल नगर पालिका के उन्नयन के बाद पुनः अध्यक्ष बने। निर्वाचन के बाद आयोजित नगर पालिका प्रवेश कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा 15 पार्षदों के सहमति से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को चाहे वे किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय के हो, उनको बेटी के विवाह में 5100 रुपये की नगद राशि से सहयोग करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के तत्काल बाद से ही योजना का लाभ जरूरतमंद परिवार के लोगों को दिया जाने लगा है। अब तक 31 बेटियों के विवाह में इस योजना से सहयोग किया जा चुका है।

नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आज सोमवार को बताया कि, रामानुजगंज नगर पालिका छत्तीसगढ़ का संभवतः पहला नगर पालिका होगा, जहां पर बेटियों की शादी में नगरपालिका परिवार की ओर से 5100 नगद राशि की आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह छोटी मदद बेटियों की शादी करने वाले परिवार को बड़ा सबल प्रदान कर रही है।

अग्रवाल ने आगे बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत कोई भी परिवार जिनका नाम नगर पालिका के मतदाता सूची में दर्ज हो, वह इस योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका में आवेदन दे सकता है। प्राप्त आवेदन का परीक्षण करने के बाद नगर पालिका की टीम वार्ड पार्षद के साथ जाकर संबंधित परिवार को कन्या के विवाह के पूर्व इस योजना का लाभ प्रदान करती है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories