पीतल नगरी मुरादाबाद के निर्यातकों को छह माह में मिलेगी 150 करोड़ की राहत
मुरादाबाद, 02 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने रोडटेप की अवधि बढ़ा दी है। इससे दूसरे देशों में निर्यात हाेने वाले उत्पादों पर लगने वाले शुल्क व करों में एक बार फिर छूट मिलेगी। इससे शहर के निर्यातकों में खुशी का माहौल है। इससे छह माह में करीब 150 करोड़ रुपये की राहत पीतल नगरी के निर्यातकों को मिलेगी।
सरकार निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (रोडटेप) के तहत, इनपुट उत्पादों पर लगाए गए विभिन्न केंद्रीय और राज्य शुल्क व कर निर्यातकों को वापस कर देती है। एक जनवरी 2021 से लागू इस योजना का उद्देश्य निर्यातकों को उन अंतर्निहित शुल्कों व करों की प्रतिपूर्ति करना है, जिन्हें किसी अन्य योजना के तहत वापस नहीं किया जाता है।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि विभिन्न प्रकार के करों में मिली छूट स्क्रिप के रूप में जारी होती है। जब एक निर्यातक का करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का कर बचता है तो इस रकम का लाइसेंस बन जाता है। यह लाइसेंस अंतरराष्ट्रीय व्यापार में मदद करता है। महासचिव ने केंद्र सरकार की ओर से राेडटेप की अवधि बढ़ाने के निर्णय काे सराहनीय बताया है। उन्हाेंने कहा कि बेशक स्थायी तौर पर न सही लेकिन निर्यातकों को राहत मिली है।