Tue, Jul 8, 2025
37.7 C
Gurgaon

गुरुग्राम: केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं विश्वास की मजबूत कड़ी हैं समाधान शिविर: परमजीत चहल

-एसडीएम परमजीत चहल बोले-समस्याओं का तुरंत समाधान प्रशासन की प्राथमिकता

गुरुग्राम, 2 जून (हि.स.)। समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि यह प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। यह बात गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल ने सोमवार को लघु सचिवालय के कॉन्फे्रंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी बात सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का सशक्त अवसर मिल रहा है, जिससे शासन प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि नागरिकों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि एक ही स्थान पर उन्हें सभी विभागों के अधिकारी मिल जाते हैं।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 25 शिकायतें सामने आईं, जिनमें ग्रामीण विकास, पुलिस, सिंचाई तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख रहे। प्रशासन की तत्परता का परिणाम यह रहा कि अधिकतर मामलों में मौके पर ही कार्रवाई कर समाधान प्रस्तुत किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर समयबद्ध निपटान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल, एसीपी सुशीला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories