Sun, Jul 20, 2025
34.1 C
Gurgaon

गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से पकड़ा साइबर ठगों का गिरोह

-आरोपी सिवान में कॉल सेंटर चलाकर साइबर ठगी के रुपयों को बैंक खातों में कराते थे ट्रांसफर

गुरुग्राम, 2 जून (हि.स.)। साइबर ठगी में ठगी गई राशि को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करने की वारदातों को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने बिहार में जाकर भंडाफोड़ किया। वहां से पांच आरोपियों को पुलिस पकडक़र लाई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी बिहार के सिवान में कॉल सेंटर से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, तीन लैपटॉप व दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस को एक कंपनी में अकाउंटेंट ने साइबर अपराध थाना दक्षिण को शिकायत देकर कहा था कि 19 मई को किसी ने वाट्सऐप संदेश भेजकर व खुद को उनकी कंपनी का मालिक बताया। उसने उसके कहे अनुसार 19 मई से 27 मई 2025 के बीच कंपनी के खाते से विभिन्न बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसे अहसास हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को कंपनी के मालिक का नाम बताकर उसे अपने विश्वास में लिया। धोखे से कंपनी के बैंक खाते से विभिन्न बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर साइबर अपराध थाना में केस दर्ज किया गया।

साइबर अपराध थाना दक्षिण की टीम ने थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी दिल्ली कैंट (दिल्ली), जतिन शर्मा निवासी सिद्धार्थ इंक्लेव (दक्षिण दिल्ली), शिवम निवासी मीठापुर, बदरपुर (दिल्ली) व अंकित निवासी हरीनगर एक्सटेंशन बदरपुर (दिल्ली) के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में व केस की जांच के दौरान पता चला कि ठगी गई राशि में से 29 लाख 60 हजार रुपये आरोपी गौरव के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी गौरव द्वारा अपना बैंक आरोपी जतिन को बेचा गया था। जतिन द्वारा गौरव के बैंक खाते को अन्य आरोपी को बेचा था। आरोपी गौरव (खाताधारक) ने अपना बैंक खाता आरोपी जतिन को बैंक खाते में ट्रांसफर की जाने वाली राशि का दो प्रतिशत कमीशन/हिस्सा लेने के बदले में दिया।

आरोपी गौरव आरोपी जतिन से पांच हजार रुपये प्राप्त भी कर चुका था। आरोपी जतिन ने गौरव के बैंक खाते को अपने एक अन्य साथी को बैंक खाते में आने वाली राशि के 4 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। यह (आरोपी जतिन) भी अपने अन्य साथी से 25 हजार रुपए प्राप्त कर चुका था। पुलिस पूछताछ में आरोपी जतिन ने बताया कि उसने अपने दो बैंक खातों सहित कुल पांच बैंक खाते अन्य साथी आरोपी/साईबर ठगों को बेच रखे हैं। इस केस में ठगी गयी धनराशि में से 32 लाख 50 हजार 301 रुपये आरोपी शिवम के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी शिवम ने अपना यह बैंक खाता आरोपी अंकित को 10 हजार रुपयों में बेचा था।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories