जोधपुर, 3 जून (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ की गई नई डिजिटल लॉकर की सुविधा रेलयात्रियों को रास आने लगी है। मुख्य प्लेटफॉर्म पर किए गए इस नवाचार को यात्रियों ने उपयोग करते हुए अधिक सुविधाजनक बताया। सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर सीटीआई ऑफिस के पास हाल ही में स्थापित किए गए नए डिजिटल लॉकर में यात्री अपना सामान रखकर स्टेशन के बाहर कहीं भी घूमने जा सकता है। इस लॉकर का उपयोग पूरी तरह से डिजिटल है तथा इसे यात्री स्वयं के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से ही संचालित कर सकता है।
इस संबंध में जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित डिजिटल लॉकर अपने आप में नवाचार है तथा यह पहल रेलयात्रियों को उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध कराई गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के अनुसार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो डिजिटल लॉकर स्थापित किए गए हैं जिससे रेलयात्रियों को सुविधा मिलने लगी है तथा इसका प्रयोग कोई भी रेलयात्री निर्धारित प्रक्रियानुसार कर सकता है।
इस तरीके से किया जा सकता है प्रयोग :
यात्री लॉकर पर लगे डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करेंगे। फिर, एक बार रजिस्ट्रेशन (नाम और ईमेल आईडी सहित) पूरा करने के बाद, यात्री लॉकर का साइज चुन सकता है। इसके बाद पैनल पर प्रदर्शित क्तक्र कोड स्कैन कर पेमेंट करने पर लॉकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा । इस सुविधा से न केवल जोधपुर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सामान की सुरक्षा मिलेगी, बल्कि यह रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और सशक्त कदम है।
डिजिटल लॉकर की विशेषताएं :
-तीन साइज़: मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज, -उपयोग की अवधि- 6 घंटे या 24 घंटे के लिए बुकिंग, सुरक्षित और यूजऱ-फ्रेंडली इंटरफेस इसमें ऑनलाइन भुगतान की सुविधा है।