📍 पटना, 09 जून (हि.स.)
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को पटना में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। इनमें से 39 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
🧪 जांच की जानकारी:
– रविवार को पांच मरीजों की जांच निजी अस्पताल और लैब में की गई, जहां वे संक्रमित पाए गए।
– दो मरीजों की जांच एम्स पटना में हुई, जबकि एक की जांच एनएमसीएच में हुई।
🌍 प्रभावित क्षेत्र:
नए संक्रमित मरीज नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्रों से हैं। सभी मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य लक्षण थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई।
⚠️ सिविल सर्जन की जानकारी:
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। अधिकतर संक्रमित मरीजों की पहचान निजी लैबों से हुई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच में जांच कराए गए मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।




