📍 संभल, 09 जून (हि.स.)
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के तहत ग्राम अजीजपुर असदपुर के पास सड़क पर बनी मस्जिद और दरगाह के अवैध हिस्से को मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन की देखरेख में तोड़ना शुरू कर दिया है।
🏛️ साथ ही, सड़क पर आ रहे मंदिर के कुछ हिस्से को भी हिंदू समाज के लोग प्रशासन के निर्देशानुसार खुद ही तोड़ रहे हैं।
👮 मौके पर एसडीएम वंदना मिश्रा, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और थाना पुलिस मौजूद हैं, जो कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं।
🛣️ अधिकारी बताते हैं कि सड़क निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी थे, जिन पर यह कार्रवाई की जा रही है।
🕌 दरगाह के मुतवल्ली अकील अहमद ने कहा कि याकूब अली शाह की दरगाह का यह हिस्सा ग्राम अजीजपुर में आता है और अधिकारियों के कहने पर वे खुद इसे तोड़ रहे हैं ताकि सड़क बन सके।
🕉️ मंदिर के प्रतिनिधि महावीर प्रसाद ने बताया कि प्राचीन धर्म कूप मंदिर से वे 40 वर्षों से जुड़े हैं और उन्हें भी नोटिस मिला था। मंदिर का केवल छोटा सा हिस्सा सड़क में आ रहा था, जिसे वे स्वयं तोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एक बरगद का प्राचीन पेड़ भी है और मंदिर पर हर साल महाशिवरात्रि पर मेला लगता है।
⚖️ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मस्जिद और दरगाह का यह निर्माण अवैध था और इसकी कोई रजिस्ट्री नहीं थी, इसलिए इसे हटाना आवश्यक था।




