📍 रायपुर, 9 जून (हि.स.)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में आज सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के बलिदान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत अधिकारी को नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
🕯️ शोक संवेदना और श्रद्धांजलि
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के बलिदान होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दें।”
🏥 घायलों के लिए कामना
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
🧑✈️ आकाश राव गिरीपुंजे: एक समर्पित अधिकारी
भूपेश बघेल ने बताया कि आकाश राव गिरीपुंजे ने पाटन क्षेत्र में दो वर्षों से अधिक समय तक एसडीओपी के रूप में सेवा दी थी। उन्होंने लिखा:
“आज पाटन का पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। वे एक कुशल और जनप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।”
🕊️ एएसपी गिरीपुंजे का यह बलिदान छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य की जनता के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
🙏 हम उनके अदम्य साहस को सलाम करते हैं और उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।