📍 कोडरमा, 9 जून (हि.स.) — सदर थाना क्षेत्र के कोडरमा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर लौट रहे एक वृद्ध के हाथों से अपराधियों ने ₹30,000 की लूट कर ली।
👴 मामला क्या है?
कोडरमा क्षत्रिय धर्मशाला पास के बाबूलाल शर्मा ने बताया कि वे अपने पैतृक गांव चोपनाडीह में बोरवेल का काम कराने के लिए बैंक से ₹30,000 निकासी कर बाहर आए थे। वे बैंक से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि पीछे से दो बाइक सवार अपराधी आए और उनके हाथ से पैसे भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
💼 बैग में क्या था?
बैग में ₹30,000 के अलावा बैंक की पासबुक और जरूरी कागजात भी थे।
🚓 पुलिस की कार्रवाई
कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने घटना स्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी झुमरीतिलैया की ओर भागे। तिलैया पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के पास जांच अभियान चलाया, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ सके।
📝 मामला दर्ज
कोडरमा थाना में लूट का मामला दर्ज कर अपराधियों की खोज जारी है।