📍 पौड़ी गढ़वाल, 9 जून (हि.स.) — राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 51 चयनित बैंक सखियों को बैंकिंग सेवाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को ईटीसी पौड़ी में प्रारंभ हुआ।
👩💼 बैंक सखी योजना का उद्देश्य
परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि बैंक सखी योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रभावी माध्यम है। प्रशिक्षण के बाद ये सखियां गांवों में बैंकिंग सेवाओं की पहुँच बढ़ाएंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगी।
🏫 प्रशिक्षण की विशेषताएं
- प्रशिक्षण में नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल और थलीसैंण विकासखंड की बैंक सखियों ने भाग लिया।
- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के विशेषज्ञ गगन ने बैंकिंग, SHG क्रेडिट लिंक, ऋण प्रक्रिया, वित्तीय समावेशन व ग्राहक सेवा पर जानकारी दी।
- प्रतिभागियों ने बैंकिंग प्रक्रियाएं व्यवहारिक रूप से समझीं और अपने सवालों के उत्तर पाए।
👥 कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
प्रशिक्षण में वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद, ईटीसी प्रशिक्षण प्रभारी जितेन्द्र रौंतेला और कार्यक्रम समन्वयक दिनेश रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।