हिसार, 10 जून (हि.स.)। ट्रांस्पोर्ट से जुड़ी ‘ब्लैक बग’ एप के विरोध में कैंटर
एसोसिएशन के प्रधान निशांत गर्ग की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बैठक
करके विरोध का ऐलान किया है। बैठक में सभी ने एकजुट होकर ब्लैग बग ऐप का पूर्ण रूप
से बहिष्कार करने का फैसला लिया।
निशांत गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में काफी संख्या में कैंटर
ट्रांस्पोर्ट के मालिक मौजूद थे। सभी ने निर्णय लिया कि ब्लैक बग ऐेप से कोई भी ट्रांस्पोर्टर
बुकिंग नहीं करवाएगा और न ही इस ऐप कोई रिचार्ज करवाएगा।
प्रधान निशांत गर्ग न बताया
कि ‘ब्लैग बग’ ऐप के चलते ट्रांस्पोर्टस
का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इससे ट्रांस्पोर्टर को फायदा होने की बजाय ऐप को फायदा
हो रहा है। इसी को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन द्वारा की गई है। ऐप के बहिष्कार
के साथ-साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रांस्पार्टस के अन्य हितों व समस्याओं के
लिए तथा हर सुख-दुख में एकजुटता से साथ देने के अपने संकल्प को दोहराया। बैठक में मुख्य रूप से कैंटर एसोसिएशन के प्रधान निशांत गर्ग, संजय डालमिया
चेयरमैन एवं सलाहकार कैंटर एसोसिएशन, उपप्रधान पवन शर्मा, सचिव विनोद, कैशियर मोनू,
प्रमोद बिश्नोई, सन्नी, पवन शर्मा, संदीप, राजू, संदीप गोयल सहित दो दर्जन से अधिक
ट्रांस्पोर्ट के मालिक मौजूद थे।