📍 गोरखपुर, 13 जून (हि.स.) — अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर परिसर 15 से 21 जून तक सप्ताहभर योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन करेगा। इस दौरान योगाभ्यास के साथ योग के सिद्धांतों पर विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे।
🧘♂️ आयोजन का स्वरूप
महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान, गोरखनाथ मंदिर एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित शिविर में प्रतिदिन प्रातः 5 से 8 बजे तथा सायंकाल 6 से 7:30 बजे तक योगासन, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। सुबह 10 से 11 बजे व्याख्यान और रात को समूह चर्चा आयोजित होगी।
🎤 प्रमुख व्याख्यान और वक्ता
- 16 जून: डॉ. संजय सिंह (एक्यूप्रेशर चिकित्सा पर)
- 17 जून: डॉ. जयंतनाथ (नाथपंथ की नैतिक भूमिका)
- 18 जून: डॉ. बलवान सिंह (संघर्षपूर्ण विश्व परिदृश्य में योग)
- 19 जून: डॉ. दीनानाथ राय (हठयोग की विवेचना)
- 20 जून: प्रो. द्वारिकानाथ (आतंकवाद उन्मूलन में योग)
🙏 शुभारंभ और समापन
15 जून को सुबह 10:30 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन की क्रिया के साथ शिविर का समापन होगा।
📝 पंजीकरण जानकारी
योग में भाग लेने के इच्छुक लोग गोरखनाथ मंदिर कार्यालय में संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। शिविर के दौरान सातों दिन मंदिर में निवास अनिवार्य है।