📍 गुरुग्राम, 13 जून (हि.स.) — जिले के निकाय क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के 13वें दिन, शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना, पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हेरिटेज स्मारकों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ किया गया।
🧹 धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर फोकस
स्वच्छता टीमों ने शिव कुंड मंदिर (सोहना), शीतला माता मंदिर (गुरुग्राम), बाबा रतन दास मंदिर (कादीपुर), दादा भैया मंदिर (बसई), साईं मंदिर (सेक्टर-49), श्रीराम मंदिर (सोहना), और जैन मंदिर (गुरुग्राम) सहित कई धार्मिक स्थलों और उनके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।
🚮 शहर के व्यस्त क्षेत्रों में भी चला अभियान
गुरुग्राम के इफ्को चौक और एमजी रोड जैसे व्यस्त इलाकों में फुटपाथों, सड़कों, और ग्रीन बेल्ट्स की विशेष सफाई की गई। इस दौरान कचरा उठाने, झाड़ू लगाने और डस्टबिन उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।
👥 स्ट्रीट वेंडर्स को किया गया जागरूक
अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों ने स्ट्रीट वेंडर्स को सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, जिससे साफ-सफाई की स्थिति और बेहतर हो सके।
🗣️ नगर निगम आयुक्त का बयान
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा,
“स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं बल्कि जन आंदोलन है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता से ही यह प्रयास सफल होगा। स्वच्छता केवल स्वास्थ्य नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जिम्मेदारी की पहचान है।”