📍 वाराणसी, 17 जून (हि.स.) — फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर मंगारी गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद के चलते दो छोटे भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हमलावर भाइयों और एक आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
🧍♂️ मृतक की पहचान 40 वर्षीय रमेश राम के रूप में हुई है, जो पेशे से राजगीर मिस्त्री था। वह देर शाम अपनी नातिन के साथ खेल रहा था, तभी किसी बात को लेकर छोटे भाइयों अनिल और सुभाष राम से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही दोनों भाइयों ने रमेश पर लाठियों से हमला कर दिया।
🚑 रमेश की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हमलावरों से छुड़ाकर गंगापुर सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर रमेश को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पांडेयपुर रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
👮♂️ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अनिल, सुभाष व सुभाष की पत्नी को हिरासत में ले लिया। फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
📌 यह घटना पारिवारिक कलह के घातक परिणामों की एक और दुखद मिसाल है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।