गुना: बच्चों को दें पॉक्सो एक्ट की जानकारी – डॉ. निवेदिता
गुना, 17 जून। मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समन्वय बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच और यौन अपराधों से सुरक्षा के बारे में सरल भाषा में जानकारी देना आवश्यक है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा पॉक्सो एक्ट पर आधारित एडवाइजरी जारी की गई है, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में प्रचारित किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर श्रम विभाग को जानकारी देने के निर्देश दिए, जिससे बाल श्रम रोकथाम की जा सके। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में महिला आरक्षक की तैनाती की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में बाल विवाह रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता लोधा, प्रीति सेन एवं बसंती चिढ़ार को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।