BJP का सियासी मास्टरस्ट्रोक: बंगाल में बड़ी रैली की तैयारी
PM मोदी रैली बंगाल में कराने की तैयारी तेज़ है। भाजपा 21 जुलाई को तृणमूल की शहीद दिवस रैली से पहले अपनी ताकत दिखाना चाहती है।
नये प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में नई रणनीति
प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में जनसभा करें। पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पर बातचीत शुरू हो चुकी है।
तृणमूल को सियासी संदेश
भाजपा नेताओं का मानना है कि PM मोदी रैली बंगाल में होने से कार्यकर्ताओं को नया जोश मिलेगा और तृणमूल को यह संदेश जाएगा कि भाजपा मैदान में पूरी ताकत से उतर रही है।
विवादों में घिरे प्रदेश अध्यक्ष
शमिक भट्टाचार्य के एक बयान को लेकर विवाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके विकास के लिए काम कर रही है। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुसलमानों को आत्ममंथन करना चाहिए।
सत्ता परिवर्तन की अपील
उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल से नाराज़ सभी लोग एकजुट हों और ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए प्रयास करें।