सड़क हादसे में गई जान: बाइक सवार की मौत
पलामू के पोखराहा में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर ही जान चली गई।
कौन था युवक?
मृतक की पहचान पंकज कुमार (28) के रूप में हुई है, जो लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के परशुराम खाप का निवासी था। वह मेदिनीनगर से फोर्थ ग्रेड का फॉर्म भरकर घर लौट रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार मेदिनीनगर की ओर से आ रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी।
हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
दुर्घटना में युवक का हेलमेट फट गया, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया कि पहले युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। जांच के बाद परिजनों को सूचना दी गई। बाइक और ट्रक जब्त कर लिए गए हैं।