कानपुर में मुकदमे के गवाह की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया
कानपुर, 5 जुलाई (हि.स.)।
कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इरफान को शनिवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान इरफान के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी रोहित उर्फ बबलू भी पकड़ा गया।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बीते बुधवार को गवाह विमल कुमार को इरफान और उसके साथियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया था। विमल एक पुराने केस का मुख्य गवाह था, जिसकी 12 जुलाई को सुनवाई थी। इसी वजह से इरफान ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।
सूचना मिलते ही एडीसीपी, एसीपी घाटमपुर, और इंस्पेक्टर केपी सिंह की टीम गठित कर जांच शुरू की गई। शनिवार सुबह रमईपुर रोड पर पुलिस ने इरफान को घेर लिया। फायरिंग के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इरफान घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से तमंचा और बाइक बरामद हुई।
फॉरेंसिक जांच जारी, फरार आरोपी तलाश में दबिश
घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
कमिश्नर की ओर से पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार के लिए संस्तुति की जा रही है, जिससे पुलिस की तेज कार्रवाई को सराहा गया है।