करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। करंट लगने से मौत हो गई एक 22 वर्षीय युवक की, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
गोहरी गांव में हुआ हादसा
शनिवार रात गोहरी गांव निवासी लवकुश निषाद अपने घर के पास काम कर रहा था। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। परिवार वालों ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद मिलती, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस पहुंची मौके पर
एयरपोर्ट थाने को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
परिवार में कोहराम
लवकुश के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। अब बेटे की असमय मौत से मां और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।