जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श पश्चात् स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में स्वर्ण विहार सांगानेर में सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर एसबीआर प्रौद्योगिकी पर आधारित 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरिंग, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग, ईपीसी और परफॉरमेंस रन के बाद आपरेशन एण्ड मेंटीनेंस कार्य के लिए 3.70 करोड और 30 एमएलडी एसटीपी नेवटा के पीआरएन (उत्तर) क्षेत्र के लिए मैनहोल के निर्माण के साथ 800 मिलीमीटर से 1200 मिलीमीटर व्यास के आकार की मुख्य ट्रंक सीवर लाइन बिछाने और जोड़ने के कार्य के लिए 34 करोड रुपये निविदा की स्वीकृति दी गई।
वर्तमान में एनएचएआई ने जयपुर-अजमेर दिशा में 200 फीट बायपास जंक्शन पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा है। इससे लगभग एक किलोमीटर में कॉरिडोर खत्म हो जाएगा। झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण के परिणामस्वरूप पानीपेच से राव शेखा सर्किल तक का कॉरिडोर समाप्त हो गया है। एनएचएआई ने सीकर रोड – सी जोन बायपास पर अंडरपास का प्रस्ताव दिया है। इसके परिणामस्वरूप सीकर रोड पर 1.2 किलोमीटर लंबाई में कॉरिडोर को खत्म करना पड़ेगा। राज्य सरकार के संशोधित बजट 2024-25 में विद्याधर नगर तक मेट्रो की डीपीआर की घोषणा की गई है। उक्त समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखकर बीआरटीएस कॉरिडोर को निष्क्रिय किए जाने के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय के लिए राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जोन-14 में वाटिका रोड के नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई एवं किशन बाग परियोजना के मेंटीनेंस एवं मैनेजमेंट के लिए विभिन्न शर्ते, स्कॉप ऑफ वर्क निविदा दस्तावेजों का अनुमोदन किया गया।