खूंटी, 8 जनवरी (हि.स.)। खूंटी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो गजराज सिर्फ गांव-देहात में ही जान-माल को नुकसान पहुंचाते थे, पर वे शहरों में भी आतंक मचाने लगे हैं।
बुधवार को तड़के जंगली हाथियों ने तोरपा प्रखंड मुख्यालय स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट के बाउंड्री वाल और बैकुंड षाड़ंगी की बारी दीवार को तोड़ दिया। गनीमत रही कि कोई उनकी चपेट में नहीं आया।
बताया गया कि कुछ लोग दो-तीन जंगली हाथियों को खदेड़ते हुए तोरपा की ओर ले आये। हाथियों ने बैकुंठ षाड़ंगी की दीवार को तोड़ते हुए हिल चौक स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल
में घुस गये और उत्तर दिशा की ओर बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए बांसटोली की ओर निकल गये। ज्ञात हो कि तोरपा, कर्रा सहित अन्य प्रखंडों में पिछले पांच दशकों से जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है। इस दौरा सैकड़ों लोग मारे गये और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जंगली हाथियों के आतंक आ आलम यह है कि शाम होने के बाद ही गांव-देहात के लोग घरों में दुबक जाते है और हर ओर सन्नाटा पसर जाता है। सुबह सैर-सपाटे में निकलने वालों ने भी घरों से निकलना बंद कर दिया है। ज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह पहले ही हाथियों ने कर्रा प्रखंड के केदली और छोटा केदली गांव में दो लागों को कुचल कर मार डाला था।