गौर, 24 जुलाई (हि.स.)।
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के रेण कस्बे में एक निजी स्कूल में यूरिया की अवैध रिफिलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम को छापेमारी कर यह गोरखधंधा पकड़ा।
छापेमारी में भारी मात्रा में यूरिया और रसायन जब्त
रेण स्थित दादूदयाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे इस गोरखधंधे में से 12,500 कृषि ग्रेड यूरिया के कट्टे, 600 इंडस्ट्रियल यूरिया के खाली बैग, 198 नाइट्रोबेजिन की बोतलें, और 20 भरे हुए कट्टे बरामद किए गए।
टीम में उद्यानिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मोहन दादरवाल, सहायक कृषि निदेशक रामप्रकाश बेड़ा, कृषि अधिकारी सीताराम रियाड़ और ओमप्रकाश गुर्जर शामिल थे, जिन्होंने रेण पुलिस चौकी की सहायता से यह कार्रवाई की। ऑपरेशन बुधवार शाम 6 बजे शुरू हुआ और गुरुवार सुबह 4 बजे तक चला।
सस्ती यूरिया को महंगे दामों पर बेचने की थी साजिश
जांच में सामने आया कि –
स्कूल संचालक केआर गोदारा, कृषि उपयोग की यूरिया को सस्ते दाम (267 रुपये प्रति कट्टा) में खरीदकर इंडस्ट्रियल बैग में भरकर करीब 1500 रुपये प्रति कट्टा में बेच रहा था।
ये गतिविधि न केवल किसानों के अधिकारों से खिलवाड़ है, बल्कि सरकारी सब्सिडी योजना का भी घोर उल्लंघन है।
सैंपल लैब भेजे गए, स्कूल संचालक पर होगी FIR
- टीम ने मौके से रसायनों के सैंपल भी जब्त किए,
- जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
- अधिकारियों के अनुसार, स्कूल संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सरकार को हो रहा था बड़ा नुकसान
- अधिकारियों ने कहा कि यह गिरोह सरकारी योजनाओं को ठेंगा दिखा रहा था
- और किसानों को नुकसान पहुंचा रहा था।
- अगर समय रहते कार्रवाई न होती, तो यह नेटवर्क और भी बड़ा रूप ले सकता था।