🕯️ Gurugram में ASI Suicide, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ASI Suicide मामले में पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, कमरे से शराब की बोतलें मिलीं।
📍 कहां और कब हुई ?
- सेक्टर-38 स्थित एक गेस्ट हाउस
- शुक्रवार सुबह पीजी स्टाफ ने शव देखा
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
👮♂️ कौन थे एएसआई सुनील?
- महेंद्रगढ़ जिले के गहली गांव निवासी
- पिता रिटायर्ड फौजी, भाई आर्मी में
- पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं
- हाल ही में सिटी थाने से पीओ स्टाफ में ट्रांसफर हुआ
📂 क्या मिला मौके से?
- कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
- शराब की खाली बोतलें बरामद
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
- फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
🕵️♀️ क्या है पुलिस की कार्रवाई?
- आत्महत्या के कारण की जांच जारी
- पीजी स्टाफ और सहकर्मियों से पूछताछ
- विशेष जांच टीम गठित की गई
- Mental health angle की भी हो रही पड़ताल
❓ ASI Suicide की क्या हो सकती है वजह?
- ट्रांसफर के बाद काम का दबाव
- अकेलापन और मानसिक तनाव
- पारिवारिक कारणों की भी जांच
Suicide केस में फिलहाल रहस्य बरकरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। क्या सच सामने आएगा?