रीवाः दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का आज समापन
रीवा, 27 जुलाई (हि.स.)।
रीवा स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भव्य समापन हुआ।
कॉन्क्लेव के समापन सत्र में तीन विशिष्ट दलों ने भाग लिया, जिनमें पर्यटन विकास के विभिन्न आयामों पर सार्थक चर्चाएं हुईं। चर्चा के बाद सभी प्रतिनिधि दोपहर बाद पुरवा जलप्रपात, बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य, बघेला म्यूजियम किला, और महामृत्युंजय मंदिर का भ्रमण करेंगे।
निवेश और संभावनाओं पर ज़ोर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के शुभारंभ के दौरान पर्यटन से जुड़े उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश को पर्यटन की राजधानी बनाने की दिशा में यह प्रयास महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने स्थानीय पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
क्षेत्रीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह आयोजन रीवा, विंध्य और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को संगठित रूप देने और स्थानीय विरासत को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है। कॉन्क्लेव में सरकारी प्रतिनिधियों के साथ निजी निवेशक और विशेषज्ञों ने भी शिरकत की।