Telegram friendship, फिर 33 लाख की ठगी: शेयर मार्केट के नाम पर साइबर जाल में फंसा हिमाचल का युवक
शिमला, 27 जुलाई (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
एक युवक ने टैलीग्राम पर एक युवती से हुई दोस्ती के बाद शेयर मार्केट में निवेश के झांसे में आकर अपनी जिंदगी की कमाई गंवा दी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, युवती ने उसे हैनटैक नामक एक फर्जी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा और भरोसा दिलाया कि इसमें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न मिलेगा।
युवक ने 33 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश कर दिए।
लेकिन जब कोई रिटर्न नहीं आया और वेबसाइट से संपर्क टूट गया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।
साइबर सैल ने त्वरित कार्रवाई की
साइबर सैल के एसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि युवक ने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर तुरंत शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत को एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है और इसे आगे की जांच के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी को भेजा गया है।
साथ ही, ठगी गई राशि को होल्ड करने के प्रयास भी जारी हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ते फ्रॉड के प्रति चेतावनी
एसपी ने लोगों को चेताया कि
“किसी भी अजनबी के कहने पर ऑनलाइन लिंक या ऐप पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब साइबर अपराधियों का नया अड्डा बनते जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है, और ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।
देशभर में बढ़ रहे ऐसे मामले
टैलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी शेयर स्कीम्स के जरिए लाखों लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
ऐसे में सतर्क रहना और कोई भी निवेश निर्णय सोच-समझकर लेना जरूरी है