Oval test: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट अब बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।
भारत ने Oval test में रखी जीत की मजबूत नींव
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 374 रनों की बढ़त लेकर इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दी। यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं आकाशदीप ने भी 66 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
रवींद्र जडेजा (53), वाशिंगटन सुंदर (53*) और ध्रुव जुरेल (34) ने भी योगदान दिया।
इंग्लैंड की शुरुआत सधी
जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 50 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और भारत को 9 विकेट की जरूरत है।
अब चौथे दिन होगा असली टकराव
चौथे दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है। भारत के गेंदबाजों और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।