समीरपुर में आभार समारोह
हमीरपुर जिले के समीरपुर में मंगलवार को एक खास अवसर पर प्रो. प्रेम कुमार धूमल आभार समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में हुआ, जिसमें नवगठित भाजपा जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को इस समारोह में आभार स्वरूप आमंत्रित किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त सदस्यों का प्रो. धूमल से औपचारिक परिचय भी करवाया गया।
संगठन की रीढ़ है कार्यकारिणी
प्रो. धूमल ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती ही भाजपा की ताकत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि “संगठनात्मक संरचना पार्टी की रीढ़ है और हर कार्यकर्ता इसका अहम स्तंभ है।”
कार्यकर्ताओं से प्रतिबद्धता की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को भाजपा के सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “पार्टी की बेहतरी और जनसेवा के लिए हर सदस्य को अपना सर्वोत्तम देना चाहिए।”
प्रेरणा और संकल्प का क्षण
कार्यक्रम में यह भावना स्पष्ट दिखी कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल आभार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संगठन के प्रति निष्ठा और भविष्य की नई ऊर्जा का संकल्प था।