🎯 हिसार के छात्रों की जोनल गेम्स में ऐतिहासिक जीत
🔸 खेल में फिर किया कमाल
भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल, खरड़-अलीपुर के छात्रों ने जोनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार भी उन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा।
🔸 खो-खो में शानदार प्रदर्शन
लड़कों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिताओं में पहला स्थान पाया। लड़कियों की टीम ने अंडर-17 में बाज़ी मारी।
🔸 स्कूल का नाम किया रोशन
इस जीत से स्कूल, गांव और माता-पिता का नाम पूरे इलाके में रोशन हुआ। गांव चौधरीवास में खेल आयोजित हुए थे।
🔸 कोच और खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई
प्रिंसिपल सुभाष भानखड़ ने कोच राममेहर पहलवान व कुलदीप की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा – “बच्चों की सफलता कोच की कड़ी मेहनत का नतीजा है।”
🔸 चार मेडल एक साथ – स्कूल का गर्व
एक ही इवेंट में 4 पदक जीतना स्कूल के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता जोनल गेम्स के इतिहास में खास मानी जाएगी।