🙏 महाकाल की पंचम सवारी आज, भक्तों में उत्साह चरम पर
उज्जैन, 11 अगस्त — विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण-भाद्रपद माह की पंचम सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होकर यह सवारी पारंपरिक मार्ग से होकर नगर भ्रमण करेगी।
✨ पांच स्वरूपों में दर्शन
- पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर
- गजराज पर श्री मनमहेश
- गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव
- नंदी रथ पर श्री उमा-महेश
- होल्कर स्टेट डोल रथ पर मुखारविंद दर्शन
🛤️ सवारी मार्ग
महाकाल चौराहा → गुदरी चौराहा → बक्षी बाजार → कहारवाड़ी → रामघाट (अभिषेक) → कार्तिक चौक → गोपाल मंदिर → पटनी बाजार → गुदरी बाजार → महाकालेश्वर मंदिर।
🎭 लोकनृत्य और झांकियां
चार दल देंगे प्रस्तुतियां—
- बैतूल का ठाट्या नृत्य
- खजुराहो का कछियाई लोकनृत्य
- दमोह का बधाई नृत्य
- डिंडोरी का गेड़ी नृत्य
साथ ही धार्मिक पर्यटन की झांकियां—माँ बगलामुखी, मैहर की माँ शारदा, ओरछा का श्री राजाराम लोक, सलकनपुर की माँ बिजासन।
📡 विशेष व्यवस्था
चलित रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन से लाइव प्रसारण, जिससे फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्तअखाड़ा जैसे क्षेत्रों के श्रद्धालु भी दर्शन कर सकेंगे।