🇮🇳 समाचार विस्तार
पटना, 11 अगस्त — बिहार के सीतामढ़ी में वीरकुंवर सिंह चौक पर स्वदेशी जागरण मंच ने आज विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला दहन किया। इस मौके पर प्रांत सह पर्यावरण प्रमुख डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि 1991 से मंच स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैला रहा है और राष्ट्र की असली समृद्धि का आधार स्वदेशी व आत्मनिर्भरता ही है।
🌏 वैश्विक संदर्भ में स्वदेशी की ज़रूरत
डॉ. देवेश ने कहा कि आज वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएं और मुद्राएं हथियार बन चुकी हैं। अमेरिका, चीन समेत कई देश संरक्षणवादी नीतियां अपना रहे हैं। चीन जैसे देश माल डंप कर भारत के विनिर्माण को कमजोर करने की साज़िश कर रहे हैं। ऐसे में स्वदेशी, राष्ट्रीय हितों की रक्षा का प्रमुख साधन है।
🛡 स्थानीय उत्पाद और विदेशी बहिष्कार पर जोर
जिला संयोजक संगीता झा ने प्रधानमंत्री के विचारों को दोहराते हुए कहा कि विदेशी वस्तुओं के न्यूनतम उपयोग, चीन-तुर्की जैसे विरोधी देशों के बहिष्कार, और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने से न केवल विदेशी मुद्रा बचेगी बल्कि रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
🚀 स्वावलंबन अभियान और MEGA विज़न
समाजसेवी शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि 12 जून 2025 से शुरू ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ का लक्ष्य Make India Great Again (MEGA) है, जिसमें देशभर में जनजागरूकता चलाई जाएगी।
🔬 आत्मनिर्भर भारत के उदाहरण
जिला सह संयोजक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोविड वैक्सीन निर्माण, रक्षा, डिजिटलीकरण और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता स्वदेशी की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने चेताया कि अमेज़न, वॉलमार्ट और अन्य ई-कॉमर्स दिग्गज भारत के पारंपरिक व्यापार को कमजोर कर रहे हैं, जो नए डिजिटल साम्राज्य के रूप में उभर रहे हैं।