🎉 मारवाड़ में कल बड़ी तीज की धूम
जोधपुर, 11 अगस्त। भाद्रपद कृष्ण तृतीया पर मंगलवार को मारवाड़ का लोकपर्व बड़ी (कजळी) तीज पारंपरिक रीति से मनाया जाएगा। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें सुबह से चंद्रोदय तक निराहार व्रत रखेंगी और शाम को तलाई पूजन व चंद्र दर्शन के बाद सत्तू व फलों से व्रत खोलेंगी।
🌙 आज धमोली की रौनक
तीज की पूर्व संध्या पर शहर में धमोली का आयोजन हो रहा है। भीतरी शहर के मोहल्लों में मिठाई, नमकीन और चाट-पकौड़ी के स्टॉल रात तक सजे रहेंगे। धमोली पर नवविवाहिताओं को ससुराल पक्ष से सत्तू, मिठाई, फल और वस्त्र भेजने की परंपरा है।
🤲 मेहंदी का उत्साह
तीज से पहले आज महिलाओं में मेहंदी रचाने का खास उत्साह रहा। दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की ओर से शहर के कई स्थानों — रामद्वारा भवन, मसूरिया, सूरसागर और मोती चौक — में मेहंदी शिविर लगाए गए। वहीं, द रॉयल्स सोसायटी की ओर से 12 अगस्त को जालोरी गेट स्थित व्यास हवेली में नि:शुल्क मेहंदी शिविर आयोजित होगा।