मप्र स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री ने युवा दिवस पर शुरू की नई पहलें
भोपाल, 12 अगस्त। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाली कई अहम योजनाओं का शुभारंभ किया। यह कदम चिकित्सा शिक्षा और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया अध्याय साबित होगा।
एचआईवी-एड्स सघन जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री ने “इंडिया फाइट्स एचआईवी एंड एसटीआई” अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा और 10 हजार गाँव, 4 हजार स्कूल और 800 महाविद्यालयों में जागरूकता, जांच और उपचार सेवाओं को बढ़ावा देगा। इसका मकसद एचआईवी और यौन संचारित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना और भेदभाव खत्म करना है।
नए मेडिकल कॉलेज और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं
धार, पन्ना, बैतूल और कटनी में पीपीपी मॉडल पर 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इन कॉलेजों से जुड़े जिला अस्पतालों का उन्नयन होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और चिकित्सा शिक्षा मिलेगी।
डिजिटल हेल्पडेस्क “आयुष्मान सखी”
मुख्यमंत्री ने ‘आयुष्मान सखी’ व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा का शुभारंभ किया। यह डिजिटल हेल्पडेस्क योजना की जानकारी, पात्रता जांच, अस्पताल सूची और कार्ड डाउनलोड जैसी सुविधाएं 24×7 उपलब्ध कराएगा।