🛑 महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस पर छात्रों को कानून की दी जानकारी
झांसी, 12 अगस्त (हि.स.)। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डा. मयंक सिंह ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“आज आप जूनियर हैं, कल नए छात्रों के आने के बाद आप सीनियर बन जाएंगे। आपको अपने से जूनियर बैच को हर संभव सहायता करनी चाहिए।”
📽 कानूनी पहलुओं पर प्रेजेंटेशन
कार्यक्रम में डा. प्रभाकर बैस ने ऑडियो-वीडियो माध्यम से रैगिंग के कानूनी प्रावधानों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला।
👥 अन्य वक्ताओं के विचार
सभा को डा. रामबाबू, राजकुमार अंजुम, डा. प्रदीप श्रीवास्तव और अरमिंदम घोष ने भी संबोधित किया।
🙌 कार्यक्रम में योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. जकी सिद्दीकी, डा. रजत जैन, डा. रजनी गौतम, डा. छवि सहगल और बैच 2024 के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन डा. कैसर वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रभाकर बैस ने किया।