📰 हरिद्वार में पिल्ला गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, युवक को फ्लाईओवर से फेंकने का मामला
हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर उसे फ्लाईओवर से फेंकने के मामले में पुलिस ने पिल्ला गैंग के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 26 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार थे।
📌 घटना का विवरण
पीड़ित की मां रानी चौहान निवासी अजमपुर जमनीमान, बिजनौर (यूपी) ने तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे को सत्यम जाट और नोमान ने मारपीट कर फ्लाईओवर से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए।
🚔 पुलिस कार्रवाई
- गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया
- आरोपियों को ओम पुल के पास से गिरफ्तार किया
👥 गिरफ्तार आरोपी
- सत्यम सिंह (18 वर्ष) – निवासी जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार
- नोमान कुरैशी (19 वर्ष) – निवासी मोहल्ला कस्साबान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार
दोनों के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।