📰 बीकानेर: 100 करोड़ की मेडिसिन विंग देख एम.एस. बिट्टा ने कहा – भामाशाहों को मेरा सलाम
बीकानेर, 12 अगस्त (हि.स.)। पीबीएम अस्पताल में सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बन रही 100 करोड़ की लागत वाली मेडिसिन विंग का निरीक्षण करते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने बीकानेर के भामाशाहों को दिल से सलाम किया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जनहित में दान करना अद्भुत है।
📌 बिट्टा का बयान
एम.एस. बिट्टा ने कहा –
“मूंधड़ा ट्रस्ट का यह प्रकल्प बीकानेर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
उन्होंने मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा से वीडियो कॉल पर बात कर बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में इस योगदान के लिए आभार जताया।
🏥 ट्रस्ट की सोच और उद्देश्य
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा और संतोष मूंधड़ा की सोच है—
- समाज से कमाया धन समाज को लौटाना
- शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष फोकस
- अस्पताल में सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष पहचान बनाना
🎨 मेडिसिन विंग की खासियतें
- भगवान धन्वंतरि और अन्य चित्रकला
- महाराजा गंगासिंह, महाराजा सादुल सिंह और प्रिंस विजय सिंह की मूर्तियां
- मरीजों के परिजनों के लिए साइड बेड की व्यवस्था
निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही राज्य सरकार को यह विंग मरीजों की सेवा के लिए समर्पित की जाएगी।