15 अगस्त को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कवि सम्मेलन
औरैया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की शाम ईशा वाटिका में “एक शाम शहीदों के नाम” थीम पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम शहीदों को श्रद्धांजलि देने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
बैठक में तय हुई तैयारियां
अपर जिलाधिकारी नीरज प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम हुई बैठक में कार्यक्रम को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने की जिम्मेदारियां तय की गईं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएं ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रतिभागी कवि
इस कवि सम्मेलन में देश के प्रमुख कवि विनीत चौहान (अलवर), सौरभ जैन (मेरठ), अनिल चौबे (बनारस), हेमंत पांडेय (कानपुर), बलराम श्रीवास्तव (मैनपुरी), प्रियंका राय (दिल्ली), गौरव चौहान (इटावा) और अजय अंजाम (औरैया) अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे
बैठक में उप जिलाधिकारी अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी कमल कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राम आसरे कमल, पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।