स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री के बाद फिसले कॉनप्लेक्स सिनेमाज के शेयर
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। कॉनप्लेक्स सिनेमाज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की। कंपनी के आईपीओ के तहत शेयर 177 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। एनएसई के SME प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 10.17 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 195 रुपये के स्तर पर हुई।
शुरुआती बिकवाली ने घटाया मुनाफा
हालांकि लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निवेशकों का शुरुआती मुनाफा घटकर 5.68 प्रतिशत रह गया। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद शेयर 187 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन और निवेशक उत्साह
कंपनी का 90.27 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 11 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह ओवरऑल 35.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें:
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 44.21 गुना
- नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 49.75 गुना
- रिटेल निवेशकों के लिए 24.75 गुना सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ के तहत 51 लाख नए शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू पर जारी किए गए।
आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग
कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए पैसे का उपयोग कॉरपोरेट ऑफिस, एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर्स की खरीद, वर्किंग कैपिटल और कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वित्तीय स्थिति
कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 1.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 19.01 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही राजस्व 91% CAGR से बढ़कर 96.78 करोड़ रुपये तक पहुंचा। कर्ज की स्थिति में उतार-चढ़ाव रहा: 2022-23: 32 लाख, 2023-24: 27 लाख, 2024-25: 72 लाख रुपये।
कॉनप्लेक्स सिनेमाज के शेयरों की शुरुआती कमजोरी के बावजूद निवेशकों की नजरें लंबी अवधि की ग्रोथ पर बनी हुई हैं।