राष्ट्र वंदना गोष्ठी भोपाल का आयोजन
आज भोपाल के शिवाजी नगर स्थित विश्व संवाद केन्द्र में राष्ट्र वंदना गोष्ठी भोपाल का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, भोपाल इकाई ने इस गोष्ठी के माध्यम से साहित्य और देशभक्ति को बढ़ावा दिया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि वरिष्ठ ओज कवि मदनमोहन समर रहे। विशिष्ट अतिथि परिषद् के संरक्षक रमेश व्यास शास्त्री थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नुसरत मेहदी ने की, जबकि संचालन गीतकार ललित व्यास पाण्डेय ने संभाला।
उद्देश्य और विशेष योगदान
राष्ट्र वंदना गोष्ठी भोपाल का उद्देश्य साहित्य के माध्यम से राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना है। गोष्ठी हिंदी साहित्य के मूर्धन्य हस्ताक्षर गिरिजा कुमार माथुर की स्मृति को समर्पित रही।
कवियों और साहित्यकारों की प्रस्तुति
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं और रचनाओं का पाठ किया गया। शहर और आसपास के अनेक साहित्यकार, कवि और रचनाकार उपस्थित थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश साझा किए।
सहभागिता और आमंत्रण
आयोजकों ने साहित्यप्रेमियों से अपील की कि वे समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लें और स्वरचित देशभक्ति रचनाएं प्रस्तुत करें। इस प्रकार गोष्ठी ने सभी को प्रेरित और भाव-विभोर किया।