राष्ट्रपति भवन ने किया हस्तक्षेप
कोलकाता में आरजी कर अस्पताल मामला पर राष्ट्रपति भवन ने परिवार की सुरक्षा संबंधी गुहार पर संज्ञान लिया। मुख्य सचिव मनोज पंत को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
परिवार की गुहार
दिवंगत डॉक्टर के माता-पिता ने 10, 11 और 12 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तीन ईमेल भेजे। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि परिवार “कठोर यातना और अस्तित्व के खतरे” का सामना कर रहा है।
पत्राचार और निर्देश
राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव गौतम कुमार ने 14 अगस्त को मुख्य सचिव को मेल भेजते हुए लिखा कि याचिका पर की गई कार्रवाई की जानकारी सीधे याचिकाकर्ता को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने परिवार को मुख्य सचिव से सीधे संपर्क करने की सलाह दी।
परिवार की प्रतिक्रिया
डॉक्टर के पिता ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें अब उम्मीद है कि मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि अब चीजें आगे बढ़ेंगी।