एल्विश यादव फायरिंग से मचा हड़कंप
रविवार सुबह एल्विश यादव फायरिंग की खबर ने पूरे गुरुग्राम को दहला दिया। सुबह लगभग 5 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग की। इस वारदात ने इलाके में डर और दहशत का माहौल बना दिया।
वारदात के समय एल्विश मौजूद नहीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। यह राहत की बात है कि किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। एल्विश यादव फायरिंग के दौरान घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर गोलियां चलाई गईं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही सेक्टर-56 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस सनसनीखेज एल्विश यादव फायरिंग मामले की कई टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।
जुड़ाव राहुल फाजिलपुरिया केस से
गौरतलब है कि एल्विश यादव, हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के करीबी हैं। हाल ही में राहुल पर भी फायरिंग हुई थी। पुलिस दोनों मामलों को आपस में जोड़कर जांच कर रही है। इससे एल्विश यादव फायरिंग केस और भी संवेदनशील बन गया है।
लोग दहशत में, जांच जारी
इलाके के लोग इस घटना से डरे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी। फिलहाल एल्विश यादव फायरिंग केस की जांच तेजी से की जा रही है।