शेयर बाजार में बड़ी तेजी
सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रही। सोमवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 1,020 अंक की छलांग लगाकर 81,618 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 356 अंक की बढ़त के साथ 24,987 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर चढ़त पर हैं, जबकि सिर्फ 5 में गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी में भी 50 में से 45 कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इससे साफ है कि निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार पर बढ़ा है।
टॉप गेनर शेयर
आज सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति सुजुकी के शेयर ने दिया है। इसमें 7.5% की शानदार बढ़त देखने को मिली। बजाज फाइनेंस 6% और अल्ट्राटेक सीमेंट करीब 5% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा बजाज फिनसर्व और एमएंडएम के शेयरों ने भी निवेशकों को अच्छा लाभ दिया।
पिछला कारोबार
गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहा था। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 58 अंक की मामूली बढ़त पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 12 अंक ऊपर जाकर 24,631 के स्तर पर बंद हुआ था।
निवेशकों के लिए संकेत
तेजी से साफ है कि निवेशकों का रुझान फिलहाल शेयर बाजार में निवेश की ओर है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी मजबूत शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।