जवाहर नवोदय विद्यालय को बड़ी उपलब्धि
उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के बुरानाबाद गांव में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह स्कूल भोपाल रीजन का पहला विद्यालय बना है जिसे आईएसओ 9001-2025 अवार्ड मिला है।
गुणवत्ता पर खरा उतरा स्कूल
आईएसओ टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कई स्तरों पर किया। इसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा, क्लासरूम प्रबंधन, भोजनालय, हॉस्टल व्यवस्था और फायर सेफ्टी जैसे मानक शामिल थे। जवाहर नवोदय विद्यालय हर पैमाने पर सफल रहा और इसी आधार पर अवार्ड दिया गया।
दो बार हुआ औचक निरीक्षण
कॉरपोरेट वर्ल्ड एडवाइजर से आईएसओ समन्वयक भूपेंद्र द्विवेदी ने निरीक्षण किया। टीम ने स्टाफ और बच्चों से सवाल भी पूछे। सभी मापदंड पूरे करने के बाद 6 अगस्त को विद्यालय को प्रमाणपत्र जारी किया गया।
आईएसओ अवार्ड का महत्व
आईएसओ अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा दिया जाता है। यह शिक्षा, प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में गुणवत्ता और उत्कृष्ट योगदान की पहचान है। इस सम्मान से जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
प्राचार्य का विजन
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि उद्देश्य ग्रामीण छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। नवोदय समिति का लक्ष्य सभी बच्चों को आधुनिक शिक्षा और बेहतर सुविधाएं देना है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।