पाली में वैदिक संस्कृति आराधना कार्यक्रम का समापन
पाली के ऊं आश्रम जाडन में वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सरकार और विश्व गुरुदीप आश्रम शोध संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी और वैदिक संस्कृति आराधना कार्यक्रम का समापन हुआ।
वैदिक आचार्य मोहित बिस्सा का सम्मान
बीकानेर के वैदिक आचार्य मोहित बिस्सा को उनके विद्वता और प्रेरणादायक व्याख्यान तथा वैदिक पाठों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान संस्कृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में दिया गया।
मंत्री जोराराम कुमावत की उपस्थिति
इस अवसर पर राजस्थान के देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने आचार्य मोहित बिस्सा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विश्व गुरु महामंडलेश्वर परमहंस श्री स्वामी महेशानंद पुरी जी ने भी उपस्थित होकर वैदिक आचार्य के योगदान को सराहा।
अन्य प्रमुख उपस्थित लोग
कार्यक्रम में लव कुमार देराश्री और गौरव आचार्य सहित कई विद्वान और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने आचार्य मोहित बिस्सा के ज्ञान और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान की प्रशंसा की।