जयपुर सेंट्रल जेल में बंदी की मौत
जयपुर के लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में 19 वर्षीय बंदी यश राठौड़ उर्फ कालू की मौत हो गई।
सात दिन पहले सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
घटना का विवरण
यश राठौड़ और उसके साथी सूरज सिंह उर्फ शेरू (23) व सोनू बैरवा (21) ने 8 अगस्त को हनुमानगढ़ के नोहर निवासी पंकज कुमार का अपहरण कर लूट की थी।
रात के समय जयपुर रेलवे जंक्शन से बहन के घर जाते समय धाबास पुलिया के पास वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर तीन हजार रुपए और 16 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
जेल में तबीयत बिगड़ी
11 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर यश को मेडिकल चेकअप के बाद जयपुर सेंट्रल जेल भेजा गया।
बंदी यश राठौड़ की तबीयत बिगड़ गई और उसे जेल अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान यश की मौत हो गई।

गिनती सीख रही कांग्रेस: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्रंप के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
मौत का कारण
परिजनों ने बताया कि यश हैवी शुगर का मरीज था और हर तीन घंटे में इंसुलिन इंजेक्शन लेता था।
माना जा रहा है कि ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हुई।
पुलिस और पोस्टमॉर्टम
एसएसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना में पुलिस ने आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।