प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
उत्तर 24 परगना जिले में हुआ मध्यमग्राम बम विस्फोट अब और पेचीदा होता जा रहा है। रविवार रात हुए धमाके में घायल युवक सच्चिदानंद मिश्रा की मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि वह यूपी से प्रेमिका से मिलने आया था।
IED से हुआ विस्फोट
फोरेंसिक टीम ने प्राथमिक जांच में पाया कि धमाके में आईईडी का इस्तेमाल हुआ। मृतक के बैग से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में गलती से दबाव पड़ने पर विस्फोट हुआ होगा। हालांकि, नमूनों की अंतिम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि किस तरह का विस्फोटक प्रयोग किया गया।
पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई
बारासत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झाड़खड़िया ने बताया कि मृतक के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रेम प्रसंग का संकेत मिला है। पुलिस ने कथित प्रेमिका को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ और एनआईए दोनों जांच में शामिल हो गई हैं।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
सच्चिदानंद मिश्रा उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला था। वह हरियाणा की एक ग्लास फैक्ट्री में काम करता था। परिवार से उसका नियमित संपर्क नहीं था और उन्हें यह तक जानकारी नहीं थी कि वह पश्चिम बंगाल पहुंचा है।
घटना का असर
धमाका इतना तेज था कि युवक का हाथ और पैर उखड़ गया और उसका शरीर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामले पर और स्पष्टता आएगी।