🚨 साहिबगंज में ईडी की कार्रवाई
मंगलवार सुबह साहिबगंज ईडी छापेमारी की खबर सामने आई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम बंगाली टोला इलाके में पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
📑 जीएसटी मामले से जुड़ा मामला
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई जीएसटी से जुड़े मामले में की जा रही है। ईडी की गोवा ब्रांच की टीम ने बंगाली टोला स्थित बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले।
⚡ पहले भी हुई थी बड़ी छापेमारी
बताया गया कि इससे पहले 7 अगस्त को भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान मामले में छापेमारी की थी। उस वक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में एक साथ छापेमारी हुई थी।
🏢 कई ठिकाने आए जांच के दायरे में
पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत तीन राज्यों में 12 परिसरों पर छापेमारी की गई थी। अब एक बार फिर साहिबगंज ईडी छापेमारी से स्थानीय स्तर पर हलचल बढ़ गई है।