Wed, Feb 5, 2025
19 C
Gurgaon

मंत्री ने पुलिस आउट पोस्ट का किया उदघाटन

पलामू, 8 जनवरी (हि.स.)।संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चीर प्रतिक्षित मांग पूरी करते हुए बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पुलिस आउट पोस्ट का उदघाटन किया। आउट पोस्ट के खुलने से शहर थाना पर काफी हद तक निर्भरता खत्म हो गयी है। पोस्टमार्टम, इंजरी, सुरक्षा सहित अन्य मामलों में अब तत्काल पुलिस कार्रवाई होगी।

मौके पर मंत्री ने कहा कि एमआरएमसीएच बनने के बाद और उसके पहले से यहां पुलिस आउट पोस्ट की स्थापना की मांग की जा रही थी। उन्होंने मंत्री बनते ही इस मांग को पूरा किया है।

मंत्री राधाकृष्ण ने कहा कि पुलिस आउट पोस्ट के शुभारंभ होने से जहां डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकेंगे, वहीं रोगियों की भी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। जिस सेक्टर में भय का माहौल रहता है, वहां विकास कार्य अवरूद्ध हो जाते हैं। नक्सलियों के कारण पलामू जिले में लंबे समय तक विकास कार्य नहीं हो पाए थे, लेकिन अब काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा मिल गया है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार स्वास्थ्य और चिकित्सा पर विशेष रूप से फोकस कर रही है, ताकि आम जनमानस को इन दोनों सेक्टर में बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि एमआरएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसके तहत डिपार्टमेंट को डेवलप कैसे किया जाये, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार और स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम गुरूवार को एमआरएमसीएच का निरीक्षण करेगी।

मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि 28 दिसंबर को समीक्षा बैठक में एमआरएमसीएच में पुलिस आउट पोस्ट की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है और एक सप्ताह के भीतर इसे पूरा कर दिया गया है। रेडक्रास भवन में आउट पोस्ट कार्य करेगा। यहां तीन शिफ्ट में सुरक्षा दी जायेगी। इस आउट पोस्ट के रहने से सुरक्षा के साथ साथ एक्सीडेंट के बाद की प्रक्रिया में भी सहुलियत होगी। पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

इससे पहले फीता काटकर पुलिस आउट पोस्ट का मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उदघाटन किया।

मौके पर उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद, एमआरएमसीएच के सुपरीटेंडेंट डा. धर्मेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा. पीएन महतो, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार समेत डाक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img