14 साल बाद बड़ी गिरफ्तारी
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शिवहर जिला परिषद चेयरमैन गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पिछले 14 साल से हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे थे।
मछली व्यवसायी सलीम हत्याकांड
ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में वर्ष 2011 में मछली व्यवसायी मो. सलीम की हत्या हुई थी। जांच में सामने आया कि यह हत्या व्यवसायिक विवाद में कराई गई थी।
साजिश और शूटरों की भूमिका
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश विजय सिंह के घर पर रची गई थी। शूटर अमित कुमार ने कबूल किया कि उसे और अन्य को सलीम की हत्या कराने के लिए ढाई से तीन लाख रुपये दिए गए थे। इसमें बिजनेस पार्टनर जहूर और नसीर भी शामिल थे।
10 अभियुक्तों पर केस
इस हत्याकांड में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया था। चार पर चार्जशीट दायर हो चुकी है। वहीं, विजय सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे। अंततः न्यायालय से वारंट लेने के बाद ढाका थाना पुलिस ने उन्हें शिवहर जिला परिषद चेयरमैन गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
ढाका पुलिस ने विजय सिंह को शिवहर जिला परिषद कार्यालय से पकड़ा। डीएसपी उदय शंकर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि अब इस केस की सुनवाई और तेज होगी और बचे हुए अभियुक्तों की तलाश जारी रहेगी।